नौगांव/डामटा uttarkashi,, SHO पुरोला दिनेश कुमार ने आज नौगांव व डामटा चौकी में अधिनिस्थों की गोष्ठी ली है। उन्होंने सभी को लग्न और जिम्मेदारी के कार्य करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही नौगांव में व्यापार मंडल प्रतिनिधियों की गोष्ठी लेते कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।
बुधवार को थाना पुरोला प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने चौकी डामटा तथा नौगांव पर तैनात अधिकारी/कर्मचारियों की गोष्ठी आयोजित की। जिसमें सबसे पहले अधिकारी/कर्मचारी गणों की व्यक्तिगत समस्याओं को सुना गया और उनके समाधान का आश्वासन दिया। कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने तथा चार धाम यात्रा के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए आमजन के साथ उचित आचरण व्यवहार, संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी और क्षेत्र में बाहर से आए लोगों का शत प्रतिशत सत्यापन, क्षेत्र में चारधाम यात्रा के दृष्टिगत प्रभावी यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ नशे का कारोबार करने वालों को चिन्हित करने तथा उनके विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान चौकी इंचार्ज नौगांव SI प्रकाश सिंह राणा, डामटा चौकी इंचार्ज रतन सिंह बिष्ट सहित एएसआई, सिपाही रहे।
नौगांव व्यापार मंडल के साथ परिचायक गोष्ठी
एसएचओ दिनेश कुमार ने व्यापार मंडल प्रतिनिधियों के साथ एक परिचायक गोष्ठी की। व्यापार मंडल प्रतिनिधियों द्वारा इंस्पेक्टर का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। उसके बाद इंस्पेक्टर द्वारा सबसे पहले व्यापारियों द्वारा क्षेत्र में पुलिस विभाग से सम्बन्धी समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी ली। साथ ही सभी से कानून, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपेक्षा की। सुरक्षा के दृष्टिगत सभी को बाजार में दुकानों के अंदर व बाहर CCTV कैमरे लगाने और खराब पड़े कैमरों को ठीक कराने, उनका बैकअप सुरक्षित रखने, दुकानों में कार्य कर रहे बाहरी व्यक्तियों का शत- प्रतिशत सत्यापन करवाने की के निर्देश दिए। साथ ही बाजार में यातायात व्यवस्था सुचारू बनाने हेतु सड़क पर अनावश्यक अतिक्रमण न करने की हिदायत दी। व्यापार मंडल पदाधिकारी द्वारा बाजार में नशा का सेवन करने वाले, तेज बाइकर्स के विरुद्ध कार्यवाही करने, स्कूल खुलने व बंद होने के समय बाजार में भारी वाहनों को प्रतिबंधित, बाजार में सुरक्षा के दृष्टिगत रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की। जिस पर एसएचओ द्वारा समस्याओं/सुझावों पर पूर्णतः कार्यवाही करने के लिए आश्वस्त किया गया।
ये रहे उपस्थित : व्यापार मंडल अध्यक्ष जगदीश असवाल, जय प्रकाश नौटियाल, विनोद गैरोला, हरदेव राणा, अरविंद चौहान, अनिल रावत सहित अन्य व्यापारी रहे।