पुरोला uttarkashi,, जिलाध्यक्ष उत्तरकाशी सेवा दल इकाई शांति प्रसाद सेमवाल के नेतृत्व में आज महादेवी वर्मा बाल संस्कार केन्द्र चपटाडी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बच्चों गर्म कपड़े (ट्रैकसूट) बांटे गए। साथ प्रेरक कहानियां सुनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे सेवा भारती देहरादून विभाग के सह विभाग मंत्री आचार्य लोकेश बडोनी (मधुर) ने कहा भारत के गौरवशाली इतिहास को पुनः प्रतिष्ठित करते हुए भारतीय शिक्षा पद्धति से ही हम विश्वगुरू के पद पर प्रतिष्ठित होगें। आज भी पाश्चात्य शिक्षा प्रणाली हमारे दिलों/दिमाग में राज कर रही है, और हम लोग उसका अनुसरण कर रहे हैं। सेवा भारती का उद्देश्य आज के भारत के भविष्य को संस्कारों के साथ–साथ आधुनिक शिक्षा से जोड़कर “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की कल्पना को साकार करना है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाध्यक्ष शांति प्रसाद सेमवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन आलोक बिजल्वाण ने किया। इस दौरान शिक्षिका प्रीति, भवानी और जयवीर केंतुरा रहे।