नौगांव Uttarkashi,, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन उत्तरकाशी की नई कार्यकारिणी का सोमवार को गठन किया गया है। सौरभ उनियाल को अध्यक्ष और ओम प्रकाश जोशी को महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई। बैठक विकास खण्ड डुंडा में सम्पन्न हुई है।
पद और नाम
- अध्यक्ष : सौरभ उनियाल
- कोषाध्यक्ष : सतीष भट्ट
- महामंत्री : ओमप्रकाश जोशी
- संरक्षक : प्रमोद चांद रमोला, जयवीर सिंह चौहान
- उपाध्यक्ष : नरेश जगुड़ी
- महिला उपाध्यक्ष : बबिता रावत
- प्रांतीय प्रतिनिधि : अंकुर जैन, अरविंद मस्तवाल, जयवीर चौहान, विजय टम्टा
- विधिक सलाहकार : हरि सिंह राणा
- संगठन मंत्री : भुवनेश्वर बिजल्वाण, सचिन आर्य
- मिडिया प्रभारी : रेशमा रमोला