- यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने जताया दुःख
चिन्यालीसौड़ uttarkashi,, दिचली/गमरी पट्टी के बड़ी मणि गांव की आंगनबाड़ी कार्यकत्री को आज घात लगाए बैठे गुलदार ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलने के धरासू रेंज के अधिकारी/कर्मचारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को पशुओं के लिए चारा लेने अपने खेतों में गई दिचली/गमरी पट्टी के बड़ी मणि गांव निवासी महिला सुनीता देवी (आंगनबाड़ी कार्यकत्री) को घात लगाए बैठे गुलदार ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों में महिला के क्षत–बीक्षत शव को बरामद कर लिया है। महिला की मौत के बाद से परिजनों/गांव में मातम पसरा है और लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले काफी समय से गुलदार दिखाई दे रहा है। कई दफा वह बाइक सवार लोगों पर हमला कर चुका है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाने के साथ गश्त बढ़ाने की मांग की है। वहीं महिला के मौत की खबर सुनने के बाद स्थानीय विधायक संजय डोभाल ने दुःख जताते भगवान से महिला के आत्मा की शांति के लिए और शोकाकुल परिवारजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की। साथ ही पीड़ित परिवार को पूर्ण रूप से सहयोग देने की बात कही है। उन्होंने वन विभाग के उच्चाधिकारियों से फोन पर बात कर क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।