बड़कोट uttarkashi,, गीठ पट्टी के दूरस्थ गांव दुर्बिल के पुस्ला नामे तोक में आकाशीय बिजली गिरने से करीब 8 मवेशियों की मौत हो गई है। पीड़ितों ने स्थानीय प्रशासन मौके का मुआयना कर उचित मुआवजा देने की मांग की है।
विकासखंड नौगांव के दूरस्थ गांव दुर्बिल के प्रधान द्वारा जानकारी देते बताया गया की बीते गुरुवार को पुस्ला नामे तोक में आकाशीय बिजली गिरने से करीब 7 से 8 मवेशियों (गाय/बैल) के मरने की सूचना है। हादसे में किसी प्रकार के जनहानि की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया की यह सूचना ग्रामीण द्वारा दी गई है। उधर पटवारी ने जानकारी देते बताया की उक्त स्थान हेतु टीम रवाना की गई है, टीम आज रात्रि दुर्बिल गांव में रुकी है। रविवार को प्रातः 6 बजे पुस्ला नामे तोक के लिए रवाना होगी। पुस्ला नामे तोक दुर्बिल गांव से करीब 08 किलोमीटर दूर है।