नगर पंचायत पुरोला के द्वारा किया जा रहा है मेले का आयोजन
पुरोला uttarkashi,, यमुनाघाटी के पुरोला नगर पंचायत द्वारा आयोजित “रवाईं वसंतोत्सव एवम विकास मेले” का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आज से आगाज हो गया है। मेले का उद्घाटन क्षेत्रीय ईष्ट देव ओडारू जखंडी मटिया महासू राजा रघुनाथ की डोलियों ने किया है। मेले के पहले दिन लोक गायक नंदलाल भारती, सुंदर प्रेमी, सुरेश भवानी और अनूप चांग्टा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांधा। मेला 26 फरवरी तक चलेगा।
जनपद के पुरोला नगर पंचायत द्वारा हर वर्ष की भांति इसबार भी रवाईं वसंतोत्सव एवम विकास मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन आज क्षेत्रीय ईष्ट देव ओडारू जखंडी मटिया महासू राजा रघुनाथ की देव डोलियों ने किया है। देव डोलियों का स्वागत नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी के साथ पार्षदों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन के साथ फूलों की वर्षा कर किया। मेले के उद्घाटन के अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने मेले में आए सभी अतिथियों एवं मेले में आई जनता का धन्यवाद किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों के साथ नगरवासियों को मेले की बधाई और शुभकामनाएं देते बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर मेले भव्य रूप देने की अपील की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से हम अपने विलुप्त होते लोक संस्कृति और रीतिरिवाज को संजोए रख सकते हैं, साथ ही स्थानीय कलाकरों को मंच प्रदान कर पहनचान दिला सकते हैं। कहा ऐसे आयोजन अगर लगातार जारी रहे तो हम अपने भविष्य की आने वाली पीढ़ियों को अपनी संस्कृति से रूबरू कराते रहेंगे और अपनी माटी से जोड़े रखने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। मेला 26 फरवरी तक चलेगा। मेले में ट्रेड फेयर और मनोरंजन फेयर का आयोजन भी किया गया है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से मेले में बढ़चढ़ कर पहुंचकर भव्य रूप देने की अपील की है।
ये रहे उपस्थित : शिव प्रसाद नौटियाल, बालकृष्ण नौडियाल, जगमोहन नौडियाल, गोविंद राम नौटियाल, कांग्रेस यमुना घाटी अध्यक्ष दिनेश चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र नेगी, नगर अध्यक्ष कविंद्र सिंह असवाल, राजपाल रावत, पीसीसी सदस्य रेखा नौटियाल जोशी, अनुराधा गुसाईं, रोजी सौंदाण, बिहारी लाल शाह, सरदार सिंह नेगी, व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, महामंत्री अंकित पंवार, कोषाध्यक्ष दीपक नौडियाल, आशीष नेगी, देवराज नेगी, अंकित चौहान, गणमान्य लोगों सहित अन्य रहे। मंच संचालन अनिल बेसारी ने किया।