पुरोला uttarkashi,, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पुरोला द्वारा आज नगर में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत्सर 2080 के उपलक्ष में बैंड/बाजों की धुन पर पथ संचलन किया। पथ संचलन का लोगों पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान नगर क्षेत्र भारत माता के उद्घोष से गुंजायमान रहा। पथ संचलन गुरू राम राय पब्लिक स्कूल से होते हुए नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गों से गुजरते खेल मैदान में समापन हुआ।