पुरोला uttarkashi,, उत्तराखंड में ऐसे कई अधिकारी हैं, जो जिस स्थान पर पोस्टेड रहते हैं, वहां अपनी एक अलग ही छाप छोड़कर जाते हैं, ऐसे ही अधिकारी हैं पुरोला/मोरी थानाध्यक्ष रहे SI मोहन सिंह कठैत, जिन्होंने लोगों के बीच पैठ बनाकर पुलिस के प्रति विश्वास जगाया है। जिसको लेकर व्यापार मंडल पुरोला के पदाधिकारियों द्वारा आज पुरोला/मोरी में थानाध्यक्ष रहे SI मोहन सिंह कठैत को सम्मान जनक विदाई दी गई है। साथ ही उनके कार्यकाल की खूब सराहना की।
बीते दिनों तबादला होने के बाद रविवार को पुरोला से चिन्यालीसौड़ जाते समय थानाध्यक्ष पुरोला रहे SI मोहन सिंह कठैत के लिए व्यापारियों ने बाजार चौकी में सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें व्यापारियों ने एसआई मोहन सिंह कठैत को फूलों की माला पहनाकर, आराध्य देव राजा रघुनाथ के चित्र से बना मोमेंटो और कुनावरी टोपी भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। व्यापारियों ने थानाध्यक्ष के कार्यकाल की सराहना करते कहा कि SI मोहन सिंह कठैत भले ही यमुनाघाटी से चले गए, लेकिन लोगों के दिल में अपनी अमिट छाप छोड़ गए, जो लोग हमेशा याद रखेंगे। कहा उन्होंने हर कार्य बड़ी सूझबूझ से निपटाए हैं और मुदुभाषी स्वभाव से आमजन के बीच पैठ बनाकर पुलिस के प्रति विश्वास जगाया है। SI मोहन सिंह कठैत ने स्थानीय लोगों द्वारा मिले स्नेह/सहयोग के लिए तह दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया है।
ये रहे उपस्थित : इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, उपाध्यक्ष दीपक नौडियाल, महामंत्री अंकित पंवार, भाजपा नेता बलदेव रावत, नवीन गैरोला, सोनू कपूर, सतीश चौधरी, अमित चौहान, सहित पुलिस का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।