पुरोला uttarkashi,, बीते रात्रि को हुई मूसलाधार बारिश ने तल्डा के ग्रामीणों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। ग्रामीणों द्वारा श्रमदान कर कमल नदी पर सुगम आवागमन के लिए बनाया गया लकड़ी का पुल नदी के तेज बहाव में बह गया है। जिससे ग्रामीणों को फिर से सुगम आवागमन की चिंता सताने लगी है। ग्रामीण ने विधायक और जिला प्रशासन से उक्त स्थान पर लोगों की परेशानी को देखते नई आरसीसी पुलिया बनाने की गुहार लगाई है। साथ ही जल्द ही मामले का संज्ञान न लेने पर तहसील में प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
आपको बताते चलें कि पिछले वर्ष पुरोला में आई भीषण आपदा से उफान पर आई कमल नदी के तेज बहाव ने पुलिया को आघोष में ले लिया था, तब से आजतक उक्त स्थान पर पुलिया का निर्माण नहीं हो पाया है। जिससे तल्डा के ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। यहां पर अब तक स्थानीय विधायक, डीएम और एसडीएम स्थलीय निरीक्षण चक्कर लगा चुके हैं। उसके बावजूद समस्या जस की तस बनी है। ग्रामीणों को हर रोज 5 किमी की एक्स्ट्रा दूरी तय करनी पड़ रही है।