नौगांव uttarkashi,, यमुनाघाटी में दोपहर बाद हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो जरूर मिली, लेकिन बारिश के बीच हुई ओलावृष्टि ने काश्तकारों की फसलों को तबाह कर दिया है। ओलावृष्टि से नौगांव विकासखंड के बनाल पट्टी के कांडा, गडोली, ईड़क, पुजेली, गुलाड़ी और मुंगरसंती पट्टी के किमी, मटेली, नैणी, बिंग्शी, कोटियाल गांव, सेवरी, क्वाडी, पलेठा, खांसी, बगासू, नौगांव, मुलाना, धारी, कफनोल, हिमरोल, दारसों, तीयां, बजलाडी के काश्तकारों की फसलें टमाटर, सेब, नाशपाती, खुमानी आडू, पुलम, चल्लू, अखरोट, राजमा, बींस, आलू की फसलों को भारी क्षति पहुंची है। काश्तकारों ने स्थानीय प्रशासन से नुकसान का आंकलन करने के लिए मौके का मुआयना कर उचित मुआवजे की गुहार लगाई है।