पुरोला uttarkashi,, देश में दिन प्रतिदिन बढ़ते दुष्कर्म की घटनाओं से लोगों में भारी रोष व्याप्त है। इसके विरोध में हर रोज जगह–जगह कैंडल मार्च निकाले जा रहे है। लोग जघन्य अपराधों को अंजाम देने वाले दरिंदों की घोर निन्दा कर फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।
सोमवार सायं को व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान के नेतृत्व में विभिन सगठनों से जुड़े लोगों ने पुरोला नगर में कैंडल मार्च निकाल कर शहीद स्थल पर इकठ्ठा होकर जघन्य अपराध की घोर निन्दा करते आरोपियों को कठोर सजा दिलाने की मांग की है।
आपको बताते चलें कि हाल ही के दिनों में कोलकाता के RG मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर के साथ हैवानियत करने के बाद निर्मम हत्या, ISBT देहरादून में नाबालिग के साथ हैवानियत, उद्मसिंह नगर (रुद्रपुर) में प्राइवेट क्लीनिक में कार्यरत नर्स का रेप कर हत्या और बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में व्यापारियों, भाजपाइयों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पुरोला नगर में कैंडल मार्च निकाल कर अपना विरोध जताया है। उन्होंने दरिंदों को कठोर से कठोर सजा दिलाने की मांग की है। इससे पहले घटनाओं के विरोध में नगर पंचायत नौगांव और नगर पालिका बड़कोट में भी विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया था।
ये रहे उपस्थित
व्यापार मंडल : जिला यमुनाघाटी कोषाध्यक्ष अरविंद खंडूड़ी, जिला मंत्री भूपेंद्र गुसाईं, महामंत्री अंकित पंवार, उपाध्यक्ष दीपक नौडियाल, सतीश चौधरी, पप्पू राणा, सतीश, मुकेश लाल, भाजपा : जिला महामंत्री पवन नौटियाल, DPC मेंबर दलवीर चंद, वरिष्ठ नेता बलदेव रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष अमीचंद शाह, अन्य पिछड़ा वर्ग सदस्य मोहबत सिंह नेगी, प्रकाश लाल, राजवीर, शीशपाल रावत सहित अन्य भाजपाई/व्यापारी रहे।