मनोरंजनसामाजिकस्पोर्ट्स

“अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” के उपलक्ष में बुरांश प्रोजेक्ट ने महिलाओं के लिए किया खेल प्रतियोगिता का आयोजन

पुरोला uttarkashi,, बुरांश प्रोजेक्ट द्वारा बुधवार को खेल मैदान पुरोला में “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” के उपलक्ष में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता में विजेता रहने वाली महिलाओं को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई थी। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश राज ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि मीना सेमवाल, सुमित्रा चौहान, पवन लता, सुनीता रावत, पूनम, जयगीता, पवन रेखा, आशा, सोमकली, मधुबाला, अर्चना, रमिता सहित अन्य महिलाएं रही।

सुनें, बुरांस प्रोजेक्ट की पीओ भागीरथी शर्मा का क्या है कहना…

इन प्रतियोगिता का आयोजन

  • चमच/कंचा रेस : प्रथम कृष्णा, दूसरा बबिता, तीसरा राधिका
  • 100 मीटर रेस : तन्नू पुजेली प्रथम, निर्मला पोरा द्वितीय जयवीरी बेष्टी तृतीय
  • रस्सा/कस्सी : दुर्गा टीम प्रथम, लक्ष्मी टीम द्वितीय
  • आर्ट थेरेपी : गायत्री/ममता प्रथम, अंबिका द्वितीय, प्रवीना तृतीय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button