पुरोला/नौगांव uttarkashi,, विकासखंड नौगांव के मुंगरा गांव में पत्नी का दर्जा लेने के लिए धरने पर बैठी युवती के साथ मारपीट व जान से मारने के प्रयास करने वाले ससुरालियों को पुरोला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद आज जेल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि बीते दिवस एक व्यक्ति (युवती पक्ष) द्वारा थाना पुरोला पर आकर मुंगरा नौगांव निवासी डॉ रवि परमार, उनके पिता त्रेपन सिंह परमार, माता सरोजनी उर्फ सरोज, भाई सुबोध परमार व भाभी निवेदिता के द्वारा उनकी बेटी के साथ मारपीट व जान से मारने की कोशिश करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी, जिस पर पुलिस द्वारा थाना पुरोला पर त्रेपन सिंह परमार आदि के खिलाफ धारा 147, 307 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसके बाद आज मामले से सम्बन्धित 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
आपको बताते चलें कि पीडित युवती व परिजनों के आधार पर यह मामला लड़की के प्रेम-प्रसंग व शादी से जुडा हुआ है, दरअसल युवती वर्ष 2019 में प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करने देहरादून गई थी, इसी दौरान उसकी सोशल मीडिया पर मुंगरा नौगांव निवासी रवि परमार (जिसका पुरोला में डेंटल क्लीनिक की दुकान है) से जान-पहचान हुई, जिसके बाद उन दोनो की आपस में दोस्ती हो गई, युवती का कहना है कि नजदीकियां बढने के बाद दोनो ने दिसंबर 2020 में देहरादून के एक मंदिर में शादी कर ली थी, जिसके बाद लड़का देहरादून में युवती के कमरे में आते-जाते रहता था, दोनों पति-पत्नी के रुप में रहते थे, कुछ समय के बाद रवि द्वारा अचानक लड़की से बातचीत करनी बंद की गई, जिसके बाद पुरोला गई तो रवि द्वारा शादी से साफ इन्कार कर दिया और उसको वहां से चले जाने की बात कही गई। युवती के परिजनों को भी यह बात पता चल गई थी, जिसके बाद लड़की पक्ष द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई थी, इसी बीच दोनों पक्षों द्वारा आपस में समझौता कर मार्च 2023 में SDM बडकोट कोर्ट में शादी के लिए आवेदन किया गया। जिसके बाद युवती लडके के साथ उनके नौगांव स्थित होटल में रहने लगी, कुछ दिन बाद वह उनके पैतृक गांव मुंगरा में चले गए। जहां पर लड़का पक्ष युवती से गाली-गलौज व दहेज की मांग व उत्पीडन करने लगे। युवती की तहरीर पर इस सम्बन्ध में 18 अगस्त 2023 को थाना बडकोट पर पुलिस द्वारा लड़के व उसके परिवार जनों के विरुद्ध 323, 504,506, 498 (ए) भादवि व ¾ दहेज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुए सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को इस मामले में त्वरित एवं उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। बड़कोट पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए 30 सितम्बर 2023 को चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की कर दी गई है। युवती की तहरीर पर लडके के परिवार जनों के खिलाफ 22 सितम्बर को चौकी नौगांव पर चोरी के प्रकरण मे 454, 380 भादवि में अभियोग पंजीकृत है, जिसमें जांच प्रचलित है। इसी प्रकरण में कल युवती के परिजनों की तहरीर पर थाना पुरोला पर मारपीट व जान से मारने का प्रयास का मामला दर्ज किया गया था, जिसमे पुलिस द्वारा 04 आरोपियों गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
- त्रेपन सिंह परमार पुत्र जयपाल सिंह निवासी ग्राम मुंगरा नौगांव थाना पुरोला उत्तरकाशी।
- रवि परमार पुत्र त्रेपन सिंह परमार निवासी उपरोक्त
- सुबोध परमार पुत्र त्रेपन सिंह परमार निवासी उपरोक्त
- सरोजनी उर्फ सरोज पत्नी त्रेपन सिंह परमार निवासी उपरोक्त।
पुलिस टीम
- एसआई देवेन्द्र सिंह पंवार
- हेड कांस्टेबल अब्बल सिंह
- हेड कांस्टेबल प्रवीन परमार
- सिपाही देवेंद्र कुमार
- महिला सिपाही वन्दना