- जिला कबड्डी महासंघ उत्तरकाशी द्वारा कराया जा रहा है प्रतियोगिता का आयोजन
बड़कोट uttarkashi,, राइका बड़कोट के मैदान में आयोजित दो दिवसीय “21वीं राज्यस्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आगाज हो गया है। प्रतियोगिता का उद्घाटन यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने रिबन काटकर किया। पहले दिन बालक/बालिका वर्ग में 11 मैच खेले गए। जिसमें क्रमश पौड़ी, नैनीताल, देहरादून, उधम सिंह नगर, पौड़ी, हरिद्वार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, नैनीताल, देहरादून ने अपने–अपने मैच जीते।
स्व बुद्धि सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट में रविवार को दो दिवसीय “21वीं राज्यस्तरीय सब जूनियर बालक व बालिका कबड्डी प्रतियोगिता” का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आगाज हो गया है। प्रतियोगिता का उद्घाटन यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने रिबन काटकर किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि…
जिलाध्यक्ष कबड्डी एसोसिएशन उत्तरकाशी विनोद डोभाल (कुतरू) ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत/सत्कार कर आभार व्यक्त किया है। उन्होंने सभी अतिथियों को मोमेंटो और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि…
युवा नेता जिलाध्यक्ष किसान संघ उत्तरकाशी गोपाल डोभाल (गोलू) का है कहना…
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
जिला कबड्डी संघ के सचिव शशिपाल चौहान, थानाध्यक्ष इस्पेक्टर संतोष कुंवर, राघवा नंद बहुगुणा, आनंद राणा, ग्राम प्रधान पौल उर्मिला भट्ट, सचिव चेतन जोशी, श्याम सिंह चौहान, विजय सिंह रावत, संजय अग्रवाल, राइका के प्रधानाचार्य मनोज राही, जगमोहन राणा, भगत राम बहुगुणा, ओम प्रकाश डोभाल, अवतार चौहान, अजविन पंवार, विनोद असवाल, विजय राणा, सोहन प्रसाद गैरोला, देवेंद्र रावत, सिद्धी भट्ट, संजय पंवार, बलवीर, नितिन, रमित, मनमोहन सिंह, सहित खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
पहले दिन के मैच
- बालक वर्ग : उधम सिंह नगर बनाम पौड़ी, पौड़ी विजेता, नैनीताल बनाम रूद्रप्रयाग, रुद्रप्रयाग विजेता, देहरादून बनाम पिथौरागढ़, देहरादून विजेता, उधम सिंह नगर बनाम टिहरी, उधम सिंह नगर विजेता, पौड़ी बनाम नैनीताल, पौड़ी विजेता।
- बालिका वर्ग : हरिद्वार बनाम नैनीताल, हरिद्वार विजेता, उधम सिंह नगर बनाम उत्तरकाशी, उत्तरकाशी विजेता, रुद्रप्रयाग बनाम टिहरी, रुद्रप्रयाग विजेता, देहरादून बनाम पौड़ी, देहरादून विजेता, हरिद्वार बनाम रूद्रप्रयाग, हरिद्वार विजेता, नैनीताल बनाम टिहरी, नैनीताल विजेता।