पुरोला uttarkashi,, विकासखंड के ग्राम पंचायत मठ में आज ‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान के तहत शिला फलकम स्मारक, अमृत वाटिका की स्थापना, वीरों का वंदन, कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामीणों, युवाओं और महिला समूह ने प्रतिभाग कर पंच प्रण की शपथ ली। इस दौरान झंडा भी फहराया गया है।
‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान के तहत विकासखंड पुरोला के ग्राम सभा मठ में अमृत सरोवर के समीप शिला फलकम स्मारक स्थापित किया गया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों एवम अमर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उसके बाद अमृत सवरोवर के आसपास विभिन्न प्रजातियों के 75 फलदार पौधे रोपे गए। महिलाओं द्वारा भव्य मिट्टी यात्रा निकाली गई। ग्राम प्रधान अरविंद पंवार द्वारा सभी को पंच प्रण शपथ दिलाई गई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पौध रोपण करना हमारा कर्तव्य है, लेकिन उनका संरक्षण और संवर्धन करना हम सब की जिम्मेदारी है। इस दौरान उप कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा विपिन भोला, ग्राम रोजगार सेवक सूरज मोहन नेगी, महिला समूह/ग्राम वासी जयमाला पंवार, रवीना, राजेशी, शांता देवी सहित समस्त ग्रामीण रहे।