आराकोट/पुरोला Uttarkashi,, रविवार रात्रि मोरी विकासखंड के आराकोट के दूचाणु/टिकोची के बीच में बहने वाले खड्ड में बादल फटने के बाद उफान पर आने से भारी तबाही मची है। खड्ड ने 2 आवासीय मकानों और 03 गौशाला को भारी नुकसान पहुंचा है। हादसे में एक महिला भूमि देवी (55) पत्नी मदन सिंह और कई मवेशियों के बहने की सूचना है। दो लोग गंभीर घायल बताए जा रहें हैं। जिनको उपचार हेतु अस्पताल ले जाया जा रहा है। एसडीआरएफ त्यूणी व मोरी पुलिस, तहसीलदार मोरी घटना स्थल हेतु रवाना हुए हैं।
इनका है कहना…
“सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने और प्रभावितों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।” – दुर्गेश्वर लाल, विधायक पुरोला।
“शासन/प्रशासन से लगातार आपदा की दृष्टि से संवेदनशील होने के कारण आराकोट में एसडीआरएफ के तैनाती की मांग की जा रही है। कल अगर मौके पर एसडीआरएफ होती तो महिला और मवेशियों को बचाया जा सकता था।”–दिनेश चौहान, अध्यक्ष यमुनाघाटी कांग्रेस।