पुरोला uttarkashi,, दूरस्थ क्षेत्र सर बडियार में हर वर्ष आयोजित होने वाला ‘कठऊ’ मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मेले में सर बडियार के दोनों थोकों के लोगों ने भाईचारे को कायम करने के लिए एक दूसरे को पुरी/रोट खिलाकर गिले/सिकवे मिटाए। उसके बाद ग्रामीणों द्वारा मंदिर प्रांगण में रसों/तांदी नृत्य किया। मेलार्थियों ने मेले का खूब लुत्फ उठाया।
आठ गांव के आराध्य देव “कालिया नाग महाराज”का मेला (कठऊ) बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मेले में आठ गांव सर बडियार (डिंगाड़ी, सर, लेवटाडी, पोंटी, छानिका, किमडार, कसलों, गौल) के दोनों थोकों के लोगों ने आपसी भाई चारे को कायम करने के लिए आयोजित मेले (कठऊ) में एक दूसरे को रोट खिलाकर गिले/सिकवे मिटाते भाईचारे को कायम रखने का संदेश दिया। उसके बाद रासों/तांदी नृत्य किया। जिसका मेलार्थियों ने खूब लुत्फ उठाया। मेले में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी विनोद डोभाल ‘कुतरू’, विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पुरोला हरिमोहन नेगी और अति विशिष्ट अतिथि डीपीसी मेंबर पवन पंवार ने शिरकत की है। इस मौक पर समाजसेवी ‘कुतरू‘ द्वारा मेला समिति को 51 हजार रुपए देने की घोषणा की है। साथ ही लोक संस्कृति को संजोए रखने के लिए सर बडियार के लोगों की पहल को खूब सहारा है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपने लोक संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए लगातार ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कराने के लिए बढ़चढ़ कर सहयोग करने की अपील की है। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी और डीपीसी सदस्य पवन पंवार ने भी सर बडियार के लोगों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है। साथ ही मंदिर समिति को अपनी तरह से पूर्ण सहयोग करने की बात कही।
ये रहे उपस्थित : प्रधान सर अमित पंवार, मंदिर समिति के अध्यक्ष जगतनाथ सिंह रावत, पंडित गीता राम गैरोला, पूर्व प्रधानाचार्य जयवीर सिंह रावत, क्षेत्र पंचायत धर्मवीर सिंह ज्याड़ा पूर्व प्रधान पति सोबेंद्र सिंह ज्याड़ा, देवेंद्र ज्याड़ा, कुलदीप बिजल्वाण, विजयपाल सिंह पंवार, सुरपाल सिंह,अजपाल सिंह, प्रताप सिंह पंवार, मनमोहन रावत,आशीष नेगी, रमित रावत, कैलाश रावत, अरविंद ज्याड़ा, दीपक रावत, सहित सैकड़ों मेलार्थी रहे।