पुरोला uttarkashi,, राइका मोल्टाडी के गरीब होनहार छात्र–छात्राओं को JBP फाइंडेशन ने बांटे 10 हजार के आर्थिक चैक। विद्यालय परिवार ने फाउंडेशन का जताया आभार व धन्यवाद।
शुक्रवार को ‘राजकीय इंटर कॉलेज मोल्टाडी’ में जेबीपी फाउंडेशन के द्वारा “JBP फाउंडेशन छात्र प्रोत्साहन समारोह” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में फाउंडेशन के सदस्य पृथ्वी सिंह रावत (प्राथमिक विद्यालय उदकोटी) द्वारा राइका मोल्टाडी के प्रधानाचार्य लक्ष्मी प्रसाद बंधानी के द्वारा दो गरीब होनहार छात्रा (वंशिका व शिवानी) को 10 हजार के चैक वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय का समस्त स्टॉफ/छात्र–छात्राएं मौजूद रहीं।
ज्ञातव्य हो JBP फाउंडेशन गरीब परिवार के होनहार छात्रों (हाईस्कूल में 85 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले) ऐसे छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए हर वर्ष 10000₹ प्रदान करता है।