बड़कोट/नौगांव/पुरोला uttarkashi,, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल यमुनाघाटी के व्यापारियों ने अतिक्रमण की श्रेणी में आ रहे व्यापारिक प्रतिष्ठानों की तोड़- फोड़ करने से पहले प्रतिष्ठान स्वामियों के लिए ठोस नीति बनाने की मांग की है। उन्होंने इस मांग को लेकर बड़कोट में जिला महामंत्री सुरेंद्र सिंह रावत व व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जगुड़ी, नौगांव में व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष कबूल सिंह पंवार व पुरोला में प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह असवाल व नगर अध्यक्ष बृजमोहन चौहान के नेतृत्व में प्रदर्शन कर एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है।
सीएम को भेजे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले पर्वतीय राज्य में सड़कों के किनारे सड़क सीमा से बाहर हजारों छोटे-छोटे व्यापारी पिछले 50-60 वर्षों से व्यवसाय कर रहे हैं। किन्तु वर्तमान में माननीय उच्च न्यायालय का हवाला देते हुए इन्हें अतिक्रमण की श्रेणी में मानते हुए चिन्हित कर तोड़-फोड़ की जा रही है। उन्होंने कहा कि संगठन अतिक्रमण का समर्थन नहीं करता है, लेकिन जनपद के हजारों व्यापारियों को उजाड़कर उन्हें बेरोजगार कर देने से प्रदेश सरकार की नीतियों के अनुकूल उचित नहीं हैं। कहा कि विगत कई दशकों से व्यापारी स्वरोजगार के माध्यम से अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं साथ ही राज्य के तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने सीएम से ऐसे प्रभावित व्यापारियों के लिए ठोस नीति बनाने के साथ ही उनके पुनर्वास की व्यवस्था करने की मांग की है। इस अवसर पर महामंत्री अंकित पंवार, प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्णकार अमीचंद शाह, सतीश चौधरी सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।
कबूल सिंह पंवार को दुबारा जिलाध्यक्ष बनाने पर व्यापारियों ने जताया प्रदेश नेतृत्व का आभार
यमुनाघाटी के व्यापारियों ने कबूल सिंह पंवार को लगातार दूसरी बार यमुनाघाटी प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष बनाने के लिए प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने नौगांव तिराह पर कबूल सिंह पंवार को माला पहनाकर दुबारा अध्यक्ष बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस दौरान राजेश रावत, किसान मोर्चा गढ़वाल संयोजक विजय सिंह रावत, हरदेव राणा, बिरेंद्र डोभाल, सुबोध डिमरी, पृथ्वी सिहं, सुमित रावत, पूजा रावत, प्रमिला चौहान, नितिन रमोला, सुरेश डोभाल, संजय रावत सहित दर्जनों व्यापारी और स्थानीय लोग रहे।