- पूर्व विधायक राजकुमार ने रिबन काटकर किया प्राइवेट अंजनेय अस्पताल का उद्घाटन
पुरोला uttarkashi,, यमुनाघाटी के पुरोला में आज पूर्व विधायक राजकुमार ने मल्टीस्पेशलिटी अंजनेय अस्पताल का रिबन काटकर उद्घाटन किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग आज पूरी हो गई है अब लोगों को देहरादून–विकासनगर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इस अस्पताल के खुलने के बाद से यमुनाघाटी के लोगों को घर पर ही बेहतर इलाज मिलेगा। उन्होंने अंजनेय हॉस्पिटल के संरक्षक आनंद वर्मा, डायरेक्टर अमित वर्मा, दीपक त्यागी, अंकुर त्यागी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा खोला गया अस्पताल क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते अंजनेय हॉस्पिटल के संरक्षक आंनद वर्मा ने कहा कि क्षेत्र में हॉस्पिटल खोलने का उनका मकसद गरीब लोगों की सेवा करना है। अस्पताल में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यहां के लोग जितना पैसा देहरादून आने–जाने में खर्च करते हैं, उतनें में हम लोगों का यहीं इलाज कर देंगे। अस्पताल में शुरुआत में 20 बेड की व्यवस्था दी गई। जिसे आगे जाकर बढ़ाया जाएगा। उन्होनें सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की है। (शनिवार/रविवार) आज यहां निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया।
ये रहे उपस्थित : उपेंद्र सिंह असवाल, मदन सिंह नेगी, बलदेव सिंह रावत, विजयपाल रावत, बद्री प्रसाद नौडियाल, मोहबत सिंह नेगी, जयवीर सिंह रावत, वीरेंद्र चौहान, कुलदीप बिजल्वाण, मीना सेमवाल, अमित नौडियाल, नवनीत चौहान डिप्टी सीएमओ रमेश लाल आर्य, बाजार चौकी इंचार्ज अक्षु रानी, पुलिस सिपाही सहित अन्य लोग रहे।