नौगांव uttarkashi,, रवांई के 65 गांव के लोगों के आराध्य देव के सुप्रसिद्ध मेले “डांडा देवराना की जातर” में लोक संस्कृति और आस्था की झलक खूब देखने को मिली है। मेले में भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने शिरकत कर भगवान रुद्रेश्वर महादेव से आशीर्वाद लेकर मेले का खूब लुफ्त उठाया है। इस दौरान ग्रामीणों ने उनसे मेले को राजकीय मेला घोषित करने की मांग की है। जिस पर नेहा जोशी ने मेले को “राजकीय मेला” घोषित कराने को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से आग्रह करने की बात कही। रुद्रेश्वर मंदिर समिति द्वारा मंदिर को इस बार रंग रोगन कर अच्छे से सजाया गया है। मंदिर में दिनभर दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा।
मंगलवार (आज) को रवांई के सुप्रसिद्ध मेले (डांडा देवराना की जातर) में आस्था और लोक संस्कृति की झलक खूब देखने को मिली। मेले में आए जौनसार, बावर, रामा/कमल सेराईं पट्टी, बड़कोट, गिठ पट्टी, उत्तरकाशी, ब्रमखाल सहित 65 गांव के करीब 10000 लोगों ने आराध्य देव रुद्रेश्वर महाराज के दर्शन कर सुख/समृद्धि की कामना की। इस दौरान देवराना का माहौल भगवान रुद्रेश्वर महादेव के जयकारों भक्तिमय रहा। दोपहर देवता की डोली कंडाऊं थान से घने देवदार के जंगल के बीच बने रुद्रेश्वर महाराज मंदिर में पहुंची। उसके बाद पुरोहितों (माली) ने विधिवत पूजा–अर्चना कर दोपहर करीब 4 बजे नागमुंडेय (लकड़ी से बने शेर) पर चढ़कर सभी मेलार्थियों को सामूहिक रूप से महादेव रुद्रेश्वर की मूर्ति के दर्शन कराए। इससे पहले 6 (अलग–अलग थोक) के दलों के झुंड (झुंकायलु) ने अपने लोक संस्कृति का परिचय देते हाथों में लिए डंडे/देवदार के पेड़ की टहनियां से नृत्य कर मंदिर की परिक्रमा की। उसके बाद मेलार्थियों ने पारंपरिक रूप से नृत्य, तांदी/रासौं कर मेले का खूब आनंद लिया। मेले में बाहर से आए दुकानदारों ने अपनी दुकानें और स्थानीय लोगों द्वारा जलेबी/पकोड़ी की दुकानें सजाई थी। जिसका मेलार्थियों ने खूब लुफ्त उठाया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
ये रहे उपस्थित : रुद्रेश्वर मंदिर समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जगमोहन परमार, सचिव श्रीचंद, थानाध्यक्ष अशोक कुमार चक्रवर्ती, चौकी इंचार्ज राजेश कुमार, जय प्रकाश नौटियाल, सुमन प्रसाद नौटियाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष जगदीश असवाल, डीपीसी मेंबर विजयपाल रावत, पूर्व किसान मोर्चा अध्यक्ष विजय सिंह रावत, समाजसेवी अनुज रावत (अन्ना), पूर्व मंडल अध्यक्ष मीना रावत, प्रताप चौहान, अनोज नौटियाल, नितिन रमोला, नवनीत चौहान, शिवम चौहान, रोहित, मोहित, विपिन थपलियाल ,गुलाब सिंह, जयेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, जयवीर परमार, शूरवीर रावत, प्रधान सीमा सेमवाल, दौलत राम सेमवाल, अंशुल चावला, भावना चौधरी, शीशपाल चौहान सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं मेलार्थी रहे।