पुरोला uttarkashi,, आबकारी विभाग पुरोला ने आज अवैध कच्ची शराब और लहन किया नष्ट। डीएम के निर्देशों पर की गई कारवाई। कच्ची शराब का धंधा करने वालों को सख्त हिदायत। धरपकड़ अभियान जारी।
त्यौहारी सीजन को देखते जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने आबकारी विभाग को कच्ची शराब/अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में मंगलवार को जिला आबकारी अधिकारी (DEO) संजय कुमार के निर्देश पर क्षेत्र–2 पुरोला की टीम द्वारा ग्राम सुनाली में विजय (38) पुत्र कुंदन कुमार के घर पर दबिश दी गई। उनके घर से 5 लीटर कच्ची शराब और 60 लीटर लहन मिला। जिसे आबकारी टीम द्वारा नष्ट कर दिया गया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। विधिक कार्यवाही जारी है।
आबकारी टीम
- इंस्पेक्टर सुरेंद्र आर्य
- SI उमराव राठौर
- HC रचना रावत
- सिपाही अमित सिंह तोमर