बर्निगाड़/नौगांव uttarkashi,, चोपड़ा–कसलाना मोटर मार्ग पर स्थान कसलाना गांव के नीचे आज सुबह (बुधवार) एक बोलेरो वाहन संख्या (UK–0567) दुर्घटनाग्रस्त। हादसे में चालक रघुवीर सिंह (35) पुत्र ज्वार सिंह ग्राम चोपड़ा तहसील बड़कोट जिला उत्तरकाशी की मौके पर ही मौत। वाहन चोपड़ा से कसलाना जा रहा था। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे राजस्व/पुलिस/SDRF टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर मृतक को सड़क मार्ग पर लाए। घटना के बाद से परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल है। राजस्व प्रशासन द्वारा शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम किया जा रहा है। उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा।