निर्दलीय प्रत्याशी (बेरोजगार संघ के अध्यक्ष) बॉबी पंवार ने शक्ति प्रदर्शन के साथ दाखिल किया टिहरी संसदीय सीट पर नामांकन, समर्थकों का उमड़ा सैलाब, भीड़ देख उड़े भाजपा-कांग्रेस के होश
Dehradun,, टिहरी संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल कर लिया है। निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी ने शक्ति प्रदर्शन कर दोनों राष्ट्रीय पार्टियों को ललकारा है। शक्ति प्रदर्शन के दौरान द्रोण नगरी में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। जिसे देश भाजपा–कांग्रेस के होश उड़ गए हैं।
शुक्रवार को निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार के नामांकन के लिए द्रोण नगरी के परेड ग्राउंड में जौनसार, जौनपुर, रवांई घाटी, गंगा घाटी, बावर, की महिलाएं, बुजुर्ग, और टिहरी संसदीय क्षेत्र के युवा राजधानी दून में जुटे। उसके बाद जैसे ही बॉबी पंवार का काफिला कचहरी में नामांकन के लिए निकला। सड़कें भीड़ से पटी नजर आई। द्रोण नगरी इस दौरान “बॉबी पंवार को लाना है, भ्रष्टाचार मिटना है” के नारों से गूंज उठी। वहीं नामांकन के दौरान जितनी भीड़ बॉबी के शक्ति प्रदर्शन में दिखी। उससे कहीं न कहीं भाजपा और कांग्रेस की नींद जरूर उड़ गई होगी। सुनें क्या कहा निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने…