- ब्रह्माकुमारी द्वारा समाज सेवा प्रभाग के अभियान का बड़कोट आगमन पर भव्य कार्यक्रम आयोजित
बड़कोट uttarkashi,, ब्रह्माकुमारी का समाज सेवा प्रभाग के अभियान का बड़कोट आगमन पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि “सनातन धर्म के लिए ब्रह्माकुमारी जो काम कर रही है समाज सदा उनका ऋणी रहेगा। उन्होंने ज्ञानवर्धक उत्साह वर्धन बातों से सभी को लाभान्वित करने के लिए सभी का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने एकता की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम संयोजक ब्रह्मा कुमार वीरेंद्र ने कहा कि जब हमारे अंदर दिव्या गुण थे तो देवता कहलाते थे किंतु जब काम क्रोध लोभ आदि पांच विकार ने प्रवेश किया तो हम देवता से मनुष्य कहलन लगे कहा कि ब्रह्माकुमारीज की 50,000 समर्पित भाई बहने पूरे विश्व में समर्पित रूप से स्वर्णिम समाज की पुनर्स्थापना के लिए निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा कर रहे हैं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर गिरीश ने कहा कि हर कोई व्यक्ति अन्न का धन का दान नहीं कर सकता है किंतु इन सब से श्रेष्ठ चीजों का दान हर कोई कर सकता है वह है ज्ञान का गुण का और शक्तियों का दान करना कार्यक्रम में पधारे ब्रह्मा कुमारीज के क्षेत्रीय निदेशक ब्रह्मा कुमार मेहरचंद ने कहा कि भगवत गीता ही सर्वशास्त्र शिरोमणि शास्त्र है अन्य सभी शस्त्र ऋषि मुनियों द्वारा लिखे गए हैं किंतु भागवत गीता ही एकमात्र शास्त्र है जो प्रथम पुरुष में लिखा गया है और भगवान वॉच है भगवत गीता का एक-एक श्लोक हमारा जीवन बदलने वाला है ब्रह्मा कुमारीज के द्वारा सिखाया जा रहा राजयोग मेडिटेशन 7 दिवसीय कोर्स में भागवत गीता की शिक्षाओं को जीवन में कैसे धारण करना है वह निशुल्क सिखाया जाता है
ब्रह्माकुमारी विजय लक्ष्मी दीदी ने सभी को राजयोग मेडिटेशन द्वारा शांति की गहन अनुभूति करवाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि ओम शांति मंत्र से उनके मन को शांति मिलती है और कहा कि ब्रह्मा कुमारीज के राजयोग कोर्स में उन्हें जानने को मिला कि परमात्मा शिव ही सर्व आत्माओं के पिता है भगवान शिव के ध्यान करने से मनुष्य जन्म जन्म के पापों से मुक्त हो जाता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्रह्माकुमारी पदमा दीदी ब्रह्मा कुमारी नीलम ब्रह्मा कुमारी सुभद्रा सत्येंद्र तेजस आदि का सहयोग रहा। इस दौरान विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए।
ये रहे उपस्थित : समाजसेवक अजमीन पंवार, राजा राम जगुड़ी अध्यक्ष व्यापार मंडल बड़कोट, संतोष सिंह कुंवर प्रभारी निरीक्षक थाना बड़कोट, डॉ कपिल देव रावत, समाजसेवी सोहन प्रसाद गैरोला सहित अन्य लोग रहे।