बडकोट uttarkashi,, रवांई पत्रकार संगठन के प्रथम अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विनोद डोभाल (कुतरू) ने युवाओं से राजनीति के इतर रोजगारपरक कार्यों में रुचि का आह्वान किया। उन्होंने निर्भीक पत्रकारिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक निर्भीक पत्रकारिता ही हर तबके की आवाज को बुलन्द करता है।
अधिवेशन के इतर मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि वे आगामी निकाय चुनाव में बडकोट नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव में दावेदारी करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए वे किसी भी अनैतिक हथकंडे को नहीं अपनाएंगे ओर ना ही अन्य प्रत्याशियों पर कोई आरोप लगाकर उनकी छवि को खराब करेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी निकाय चुनाव में नगर के विकास के प्रति अपना विजन जनता के सामने रखेंगे व उसी आधार पर वोट मांगेंगे। कहा कि बड़कोट नगर पालिका को बने करीब 35 साल हो गए हैं। लेकिन पेयजल समस्या जस की तस बनी है। मेरी पहली प्राथमिकता पेयजल समस्या का निदान करना होगा, इस के लिए सभी को साथ लेकर कार्य करेंगे। उन्होंने तिलाड़ी शहिद स्मारक को भव्य स्वरूप देने के प्रति अपनी वचनबद्धता व्यक्त कर अमर शहीदों को नमन किया। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने नशे के खिलाफ व्यापक जागरूकता का आह्वान किया।