Dehradun,, प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव (नगर निगम, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों) के चुनाव में और विलंब हो सकता है। प्रवर समिति को रिपोर्ट तैयार कर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को इस महीने रिपोर्ट सौंपनी थी, लेकिन समिति ने एक माह का समय मांगकर रिपोर्ट एक माह बाद भेजने का आग्रह विधानसभा अध्यक्ष से किया है। यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने दी है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि अभी निकाय चुनाव को लेकर समिति की रिपोर्ट उनके पास नहीं आई है, जैसे ही रिपोर्ट उनके पास आती है,वे रिपोर्ट का अवलोकन कर रिपोर्ट को सरकार को सौंप देगी। उसके बाद निकाय चुनाव कब होंगे, इसके बारे में सरकार फैसला लेगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा में कर्मियों की नियुक्ति का मामला कोर्ट में लंबित है। कोर्ट के फैसले के बाद ही कुछ फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की दोनों विधानसभाओं का काम ऑनलाइन किया जाए। ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि दोनों विधानसभाओं को पेपर लेस किया जा रहा है, इसके लिए कर्मियों और विधायकों को भी स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है। अगले सत्र से सत्र पूरी तरह पेपर लेस हो जाएगा। वहीं, उन्होंने ग्रीष्म कालीन राजधानी गैरसैंण में उपजिलाधिकारी और तहसीलदार की नियुक्ति ना होने के मामले में कहा कि वे जल्द सरकार के सामने इस बात को रखेंगी और वहां जल्द अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी।