प्रशासनराजनीतिसमस्यासामाजिक

Breking news : ठेकेदारों ने डीएफओ टौंस की मनमानी के खिलाफ सीएम को भेजा ज्ञापन

पुरोला uttarkashi ,, स्थानीय जनप्रतिनिधियों/ठेकेदारों ने आज मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर टौंस वन प्रभाग के डीएफओ द्वारा विभाग में 2024 तक रजिस्टर्ड किए पंजीकरण को निरस्त करने पर रोष व्यक्त करते हुए पंजीकरण यथावत रखने की मांग की है। उन्होंने एसडीएम देवानंद शर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा है कि ठेकेदारों द्वारा विभाग में जो पंजीकरण किए गए थे उनकी वैधता वर्ष 2024 तक है, लेकिन डीएफओ ने ये सभी पंजीकरण निरस्त कर दिए है, जो कि उचित नहीं है।

ज्ञापन देने वालों में भाजपा नेता बलदेव रावत, पूर्व अध्यक्ष मदन सिंह नेगी, बलदेव रावत, आनंद नौडियाल, राजपाल पंवार, सूर्यपाल चौहान, रघुवीर पंवार, जगमोहन कैड़ा, प्रकाश डबराल, सुदामा प्रसाद, एलम पंवार, चमन नौडियाल, त्रेपन पंवार, मायाराम ,चतर सिंह चौहान, मार्कण्डेय प्रसाद, शम्भु प्रसाद, जयवीर सिंह सहित अन्य रहे।

“प्रत्येक वित्तीय वर्ष में नियमानुसार ठेकेदारों का पंजीकरण करवाया जाता है। उसी प्रक्रिया के अंतर्गत यह कार्यवाही की गई है”। कुंदन कुमार, डीएफओ टौंस वन प्रभाग।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button