क्राइमपर्यटनसामाजिक

Breking news : उत्कृष्ट कार्य करने पर सीओ सुरेंद्र सिंह भंडारी सहित 15 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी सम्मानित

  • पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी ने ली अधिकारी/कर्मचारियों का मासिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी

Uttarkashi,, पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी द्वारा आज पुलिस लाईन ज्ञानसू स्थित भागीरथी कान्फ्रेंस हॉल में अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों का मासिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी ली। सम्मेलन में कप्तान द्वारा अधिकारी/कर्मचारियों की समस्यायें पूछी गई। साथ ही समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। उसके बाद चारधाम यात्रा की समीक्षा करते यात्रा के सुगम एवं सुरक्षित संचालन में अब तक पुलिस बल द्वारा की गयी ड्यूटी की सरहना की। साथ ही बताया की चारधाम यात्रा अभी अपने पीक पर है, सभी लोग पूर्ण निष्ठा व समर्पण भाव से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। उन्होंने अच्छे/उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

पुलिस कप्तान द्वारा गत माह में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुये लम्बित विवेचनाओं/शिकायती प्रार्थना पत्रों/समन/वारण्ट आदि के तुरन्त निस्तारण करने तथा नशा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु सभी को अवैध नशा करोबारियों के खिलाफ सक्रिय रहकर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। चारधाम यात्रा के दौरान सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सीओ यातायात, निरीक्षक यातायात व सभी थाना/कोतवाली प्रभारियों को रूटीन वाहन चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों विशेषकर ओवरस्पीडिंग व ड्रंक एण्ड ड्राईव खिलाफ चालानी कार्यवाही निर्देश दिये हैं। साथ पुलिस मुख्यालय, देहरादून द्वारा निर्गत निर्देशों का कडाई से पालन करने के बारे में बताया गया। मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन मर्यादा, ऑपरेशन मुक्ति व बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों/घरेलू नौकरों के सत्यापन के अभियान मे तेजी लाने के निर्देश को कहा। वित्तीय/साईबर धोखाधडी व महिला अपराधों के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुये विवेचना में गुणवत्ता एवं सुधार लाने के निर्देश दिये हैं। इस मौके पर सीओ उत्तरकाशी अनुज कुमार, सीओ ऑप्स, प्रशांत कुमार, प्रतिसार निरीक्षक जनक सिंह पंवार, निरीक्षक यातायात राजेन्द्र नाथ, निरीक्षक एलआईयू बृजमोहन गुंसाई सहित सभी कोतवाली/थाना प्रभारियों व अन्य अधिकारीयों/कर्मचारीयों द्वारा प्रतिभाग किया गया। वहीं पुलिस उपाधीक्षक बडकोट, सुरेन्द्र सिंह भण्डारी यमुनावैली के समस्त थाना प्रभारी व थानाध्यक्ष हर्षिल द्वारा ऑनलाईन जुड़े।

ये हुए सम्मानित

  •  सुरेन्द्र सिंह भण्डारी- सीओ बडकोट
  •  एसआई रणवीर चौहान- चौकी प्रभारी जानकीचट्टी
  • एएसआई सुनील भट्ट- गैस गोदाम तिराहा ज्ञानसू
  • एएसआई लक्ष्मण- यातायात बडकोट
  • सिपाही अशोक जुयाल- सुक्की टॉप
  • सिपाही जितेन्द्र- चौकी गंगोत्री
  • सिपाही रणजीत कुमार- कोतवाली उत्तरकाशी
  • जीआईएस टेक्नीशियन दीपक कठैत- जीआईएस सेल
  • सिपाही चालक शिवमंगल सिंह- चालक एसपी
  • सिपाही नितिन शर्मा- नेताला
  • सिपाही संजय- थाना बडकोट
  • सिपाही दीपक चौहान- कोतवाली उत्तरकाशी
  • सिपाही पुष्पा- चौकी गंगोत्री
  • सिपाही विनिता- चौकी गंगोत्री
  • होमगार्ड गंगा राम प्रजापति- कोतवाली उत्तरकाशी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button