Dehradun,, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट पहुंचकर पूर्व मंत्री मोहन सिंह गांववासी और पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष सुशीला बलूनी से मुलाकात कर उनका हालचाल जान चिकित्सकों से स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ली। सीएम ने भगवान से दोनों वरिष्ठ नेताओं के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। इस मौके पर लैंसडाउन विधायक महंत दिलीप रावत भी मौजूद रहे।
आपको बताते चलें कि वरिष्ठ नेता मोहन सिंह गांववासी और सुशीला बलूनी बीमारी के चलते काफी समय से हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में भर्ती हैं।