Uttarkashi,, केंद्रीय मंत्री संस्कृति, पर्यटन, पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास जी किशन रेड्डी दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर पधार रहे हैं। केंद्रीय मंत्री 9 एवं 10 अप्रैल को विकासखंड भटवाड़ी अंतर्गत सीमांत ग्राम हर्षिल, मुखबा, झाला के भ्रमण पर आ रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री 9 अप्रैल प्रातः 8 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून से प्रस्थान कर प्रातः 8:45 बजे हर्षिल पहुंचेंगे। उसके उपरांत प्रातः हर्षिल गेस्ट हाउस में सेना के अधिकारियों एवं जवानों के साथ बातचीत करेंगे। प्रातः 10.30 बजे केंद्रीय मंत्री मुखबा गांव के लिए प्रस्थान करेंगे। पहुंचने के बाद प्रातः 11.45 बजे तक स्थानीय लोगों के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद राजकीय एचपी स्कूल मुखबा में शिक्षक एवं छात्राओं के साथ बातचीत करेंगे। मिड डे मिल एवं अन्य केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे। उसके बाद सामुदायिक केंद्र एवं मुखबा में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा व महिला अधिकारिता और वित्तीय समावेशन पर बातचीत करेंगे। उसके बाद पीएचसी हर्षिल में स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा करेंगे। लंका पुल, गरतांग गली, कोल्ड स्टोर झाला का भी निरीक्षण एवं शाम 7 बजे लक्ष्मीनारायण मंदिर हर्षिल में पूजा–अर्चना भी करेंगे। तथा रात्रि विश्राम हर्षिल में करेंगे। अगले दिन केंद्रीय मंत्री प्रातः 6.30 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।