निवर्तमान प्रधान सुशीला देवी का तीसरा बच्चा होने के बाद पद से हटाया गया
पुरोला uttarkashi,, तहसील पुरोला के हुडोली गांव में प्रधान सुशीला देवी का तीसरा बच्चा होने के बाद पद से हटा दिया गया है। पंचायत मंत्री परमेश्वरी नौटियाल की उपस्तिथि में मंगलवार को निवर्तमान प्रधान सुशीला द्वारा उप प्रधान प्रवीना देवी पत्नी चंद्र मोहन भारती को कार्यभार दे दिया गया है।