देश-विदेशपुलिसप्रशासनराजनीतिसमस्यासामाजिकस्वास्थ्य

Big breking : 17वें दिन सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों ने किया चांद का दीदार, सभी स्वस्थ, पीएम मोदी ने थपथपाई सीएम धामी की पीठ

Silkyara ब्रह्मखाल uttarkashi,, सिलक्यारा टनल में 16 दिन से भू–धंसाव के चलते फंसे 41 श्रमिकों का मंगलवार को 17वें  दिन सफल रेस्क्यू कर लिया गया है। टनल में फंसे सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। श्रमिकों का प्रारंभिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण टनल में बने अस्थाई मेडिकल कैंप में किया गया। उसके बाद परिजनों से मुलाकात करा कर एंबुलेंस की मदद से चिन्यालीसौड़ अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ के लिए भर्ती कराया गया है।

पीएम ने थपथपाई सीएम पुष्कर सिंह धामी की पीठ, सफल रेस्क्यू करने के लिए टीम को दी बधाई

  • मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ रेस्क्यू अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिलक्यारा में सभी 41 श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाले जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर अपनी शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री ने इस दौरान श्रमिकों के बारे में सीएम से जानकारी ली। उन्होंने सीएम से जाना कि सुरंग से निकालने के बाद श्रमिकों के स्वास्थ्य देखभाल, घर छोड़ने व परिजनों आदि के लिए क्या व्यवस्थाएं की गई हैं। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि सभी श्रमिकों को सुरंग से निकलने के बाद सीधे चिन्यालीसौड़ स्थित अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनकी जरूरी स्वास्थ्य जांच आदि की जाएंगी। साथ ही अवगत कराया कि श्रमिकों के परिजनों को भी फिलहाल चिन्यालीसौड़ ले जाया गया। जहां से उनकी सुविधा के अनुसार राज्य सरकार उनको घर छोड़ने की पूरी व्यवस्था करेगी। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन के चलते ही यह रेस्क्यू अभियान सफलतापूर्वक सफल हो सका है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तमाम एजेंसियों व राज्य सरकार के समन्वय से हम 41 श्रमिकों को सकुशल सुरक्षित निकालने में कामयाब रहे हैं।

सुरंग में फंसे श्रमिकों को 1–1 लाख की सहायता देने की घोषणा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों सभी श्रमिकों को सरकार एक–एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगी। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा अस्पताल में इलाज और घर जाने तक की पूरी व्यवस्था की जाएगी। सिलक्यारा में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में इलाज पर होने वाला खर्चा सरकार उठाएगी। इनके अलावा परिजनों और श्रमिकों के खाने, रहने की भी व्यवस्था सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमिकों के स्वस्थ होने पर सरकार की तरफ से एक–एक लाख रुपए के चेक बतौर आर्थिक सहायता के रूप में दिए जाएंगे। इसके अलावा घर जाने तक का पूरा खर्चा भी सरकार ही वहन करेगी।

सिल्क्यारा में जल्द बनेगा भगवान बौखनाग का भव्य मंदिर : सीएम

सीएम ने कहा कि बाबा बौखनाग और देवभूमि के देवी-देवताओं की कृपा से ऑपरेशन सफल हुआ है। कहा कि बौखनाग देवता का सिलक्यारा में भव्य मंदिर बनाया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं। कहा कि बाबा बौखनाग के आशीर्वाद से सभी श्रमिक सुरक्षित बाहर निकल आए हैं। कहा कि ग्रामीणों ने बाबा बौखनाग के मंदिर बनाने की मांग उठाई है। इस मांग को सरकार पूरा करेगी। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि, जल्द मंदिर निर्माण की कार्रवाई शुरू कर दी जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button