बड़कोट uttarkashi,, नगर पालिका परिषद बड़कोट की आज पहली बोर्ड बैठक आयोजित। अध्यक्ष विनोद डोभाल ‘कुतरू’ की सरकार ने बैठक में आए सभी प्रस्ताव पर लगाई मुहर।
बुधवार को बड़कोट नगर पालिका परिषद सभागार में नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद डोभाल ‘कुतरू’ की अध्यक्षता में पहली बोर्ड बैठक आहुत की गई। बैठक में 3 रिंग रोड, गरीबों के लिए आवास, पेंशन योजना का लाभ, हेलीपैड में पार्किंग बनाने के साथ पार्क निर्माण, प्रेस क्लब कार्यालय यथावत रखने, शुरुखेत में पार्किंग के पास अवैध कब्जा हटाने, नगर में लगे CCTV कैमरों की मरम्मत और चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले पेयजल आपूर्ति, शौचालय की मरम्मत के कार्यों के प्रस्ताव पर मास्टर प्लान के तहत कार्य करने के लिए कुतरू की सरकार ने अपनी मुहर लगाई है। उन्होंने अधिकारियों को जल्द सर्वे कर टेंडर जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा कूड़ा उठान के लिए भी नए सिरे से टेंडर जारी करने की बात कही। इससे पहले अध्यक्ष ने संत रविदास के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। और उनके आदर्शों को याद किया।
बैठक में ये रहे उपस्थित
पार्षद रोहित रावत, राजकुमारी, संजीव राणा, प्रीति चौहान, अमिता पंवार, पवेंद्र राणा, सचिन राणा, ईओ जयानंद सेमवाल सहित अन्य कर्मचारी रहे।
बड़कोट व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भेंट किया अध्यक्ष को यमुनोत्री मंदिर के चित्र से बना मोमेंटो
Badkot व्यापार मण्डल अध्यक्ष धनवीर सिंह रावत और महामंत्री सोहन गैरोला के नेतृत्व में बड़कोट के पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने आज नगर/व्यापारियों की समस्या को लेकर पालिकाध्यक्ष कुतरू से मुलाकात की है। जिस पर उन्होंने सभी समस्याओं के त्वरित समाधान आश्वासन दिया है।