Uttarkashiक्राइमपुलिसयूथ

दुस्साहस : नाबालिग को भगा ले जाने वाले आरोपी को बड़कोट पुलिस ने देहरादून से दबोचा

बड़कोट uttarkashi,, नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में फरार ईनामी आरोपी को बड़कोट पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार किया है। अपहर्ता को बरामद किया गया। विधिक कार्यवाही गतिमान है।

जानकारी के अनुसार थाना बड़कोट पुलिस/एसओजी की संयुक्त टीम ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में लम्बे समय से फरार चल रहे ढाई हजार रुपए के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है।पको बताते चलें कि बीते वर्ष फरवरी माह में थाना बड़कोट पर नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। मामले में आरोपी शिवम फरार हो गया था, गिरफ्तारी से बच रहा था। पुलिस द्वारा अभियुक्त की काफी तलाश की गई, सभी सम्भावित स्थानों में दबिश दी गई, लेकिन अभियुक्त शातिर एवं आपराधिक प्रवृत्ति का होने के कारण स्थान परिवर्तित कर गिरफ्तारी से बच रहा था। इससे पहले अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं अपर्हता की बरामदगी के लिए आरोपी के घर की कुर्की की गई। फिर भी अभियुक्त का कुछ पता नहीं चल पाया। लम्बे समय से अभियुक्त की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा आरोपी शिवम को ईनामी अपराधी घोषित कर उसके ऊपर 2500 रु/ का ईनाम रखा गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष बडकोट के नेतृत्व में पुनः पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम गठित की गई। जिसके बाद बीते दिवस (गुरुवार) को आरोपी शिवम (24) उर्फ शुभम पुत्र राजेश निवासी ग्राम कृष्णा थाना बड़कोट जिला उत्तरकाशी को गोविन्द विहार, शांति गढ़ जनपद देहरादून से गिरफ्तार कर अपहर्ता को बरामद किया गया। विधिक कार्यवाही गतिमान है।

पुलिस टीम

  • थानाध्यक्ष बडकोट दीपक सिहं कठैत
  • एसआई मेघा आलकोटी
  • एएसआई अनिल बिष्ट
  • हेड कांस्टेबल मोहन ठाकुर
  • सिपाही संजय असवाल
  • सिपाही गौरव रावत
  • सिपाही पूनम लेखवार
  • हेड कांस्टेबल बबलू खान (SOG)
  • हेड कांस्टेबल ओसाब खान (SOG)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button