Dehradun/purola,, जनपद उत्तरकाशी के पुरोला तहसील निवासी युवक पर राजधानी दून के प्रेमनगर थाने पर एक युवती ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है की युवक ने युवती को शादी झांसा देकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया है। और बाद में शादी करने से मुकर गया है। पीड़िता ने आरोपी के पिता से जब युवक से शादी करने की बात की, तो उन्होंने भी बुरा-भला कहकर बेटे की शादी से इनकार कर दिया। कोर्ट के आदेश पर मामले में प्रेमनगर थाना पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
“उत्तरकाशी जिला निवासी युवती ने वर्ष 2018 से 2021 तक देहरादून जिले के एक सरकारी कॉलेज में पढ़ाई की। पढ़ाई के दौरान उसकी पहचान अभिषेक चुनार पुत्र ओम प्रकाश चुनार निवासी ढेवढूंग थाना पुरोला से हुई। आरोप है कि एक दिन अभिषेक ने पीड़िता के सामने विवाह करने का प्रस्ताव रखा। उसके बाद पीड़िता ने आरोपी से शादी करने की हामी भर दी। आरोपी ने पीड़िता को शीघ्र विवाह का भरोसा दिया और पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाने लगा। इस बीच पीड़िता गर्भवती हुई, तो गर्भपात की दवाएं खिला दी। कुछ समय बाद पीड़िता ने आरोपी से विवाह की बात की। आरोप है कि इस दौरान युवक मे शादी करने से मना करते हुए अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई। युवती की तहरीर पर युवक व उसके पिता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है”।– गिरीश नेगी, थानाध्यक्ष प्रेमनगर।