नौगांव uttarkashi,, यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर लाखामंडल तिराहे के पास दो बसों की आमने–सामने भिंडत। दुर्घटना में प्राइवेट बस सवार 12 लोग घायल। 9 सामान्य घायल और 3 गंम्भीर घायल हुए हैं। गंम्भीर घायलों को सीएचसी नौगांव में भर्ती कराया गया है। अन्य का मौके पर ही उपचार किया गया है।
डामटा चौकी इंचार्ज (SI) रतन सिंह बिष्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़कोट से देहरादून जा रही रोडवेज बस संख्या (UK07PA 2489) और देहरादून से गंगटाडी जा रही प्राइवेट बस संख्या (UK07PA3232) की यमुनोत्री हाइवे पर लाखामंडल तिराहे पर आमने-सामने ड्राइवर साइड पर टक्कर हो गई। हादसे में प्राइवेट वाहन चालक बबली पुत्र नामालूम निवासी डाकपत्थर कोतवाली विकासनगर, बिजी पुत्र हुकम सिंह निवासी चपटाड़ी तहसील पुरोला और गीता चौधरी पुत्री मन बहादुर बड़कोट उत्तरकाशी को गंभीर चोट आई है। जिन्हें पुलिस द्वारा उपचार के लिए एंबुलेंस के माध्यम से नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया गया। अन्य 9 लोगों को मामूली चोट आई है, जिन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। हादसे के बाद दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई। डामटा पुलिस ने दोनों वाहनों को साइड में करवाकर यातायात सुचारु किया है। पुलिस टीम में Asi अमर सिंह चौहान सहित अन्य पुलिस कर्मी रहे।