पुरोला uttarkashi,, नवनियुक्त पुलिस कप्तान IPS अमित श्रीवात्सव ने आज थाना पुरोला में अपने अधिनिस्थों और सामाजिक/राजनीतिक लोगों के साथ बैठक कर रूबरू हुए। उन्होंने एसएचओ पुरोला को लंबित मामलों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही लोगों को साइबर अपराध की जानकारी दी।
सोमवार को अपने तय कार्यक्रम के तहत जनपद की कमान संभालने के बाद पहली बार सीओ सर्किल बड़कोट (यमुनाघाटी) आगमन पर जनपद के पुलिस कप्तान IPS अमित श्रीवात्सव का व्यापारियों/राजनीतिक लोगों ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। उसके बाद एसपी ने पुरोला थाने का औचक निरीक्षण किया। एसपी अमित श्रीवात्सव ने पत्रकार वार्ता के दौरान उनके द्वारा अपनी प्राथमिकता बताते कहा कि जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाना पुलिस का मुख्य कार्य है, अपराधियों में पुलिस का भय होना तथा आमजन का पुलिस के प्रति विश्वास होना अति आवश्यक है। कप्तान ने पुरोला थाने पर अधीनस्थों की बैठक लेकर थाने में लंबित अपराधों की समीक्षा कर एसएचओ को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। कप्तान द्वारा बैठक में उपस्थित लोगों को साइबर अपराध और ऑनलाइन गेमिंग के प्रति जागरूक किया गया और फ्रॉड होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की बात कही।
सुने क्या कहा SP ने…
ये रहे उपस्थित : इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, भाजपा नेता बलदेव रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार मंडल उपेंद्र सिंह असवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, उपाध्यक्ष दीपक नौडियाल, सतीश चौधरी, कोषाध्यक्ष अमित चौहान, कुलदीप कुमार सहित थाने का पूरा स्टाफ रहा।