हल्द्वानी Nainital,, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही राज्य में व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन करने, आपदा में व्यापारी को भी राहत का पात्र बनाने, सरकारी योजनाओं में सभी व्यापारियों के उचित विस्थापन की व्यवस्था करने, सब्सिडी युक्त ऋण देने सहित कई प्रस्ताव पारित किए गए।
हल्द्वानी में आयोजित प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के 19 संगठनात्मक जिलों के जिला अध्यक्ष एवं जिला महामंत्रियों की कार्यशाला में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने सभी आगंतुक जिला कार्यकारिणी के सदस्यों को अपनी इकाइयों से सतत संवाद, दौरे, नई इकाइयों का गठन करने, जहां चुनाव होने हैं जल्दी चुनाव कराने, स्थानीय समस्याओं का जिलास्तर पर समाधान करने का सुझाव दिया। कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद गोयल ने कहा कि हमें अपने संगठन की नगर इकाइयां 450 पार करनी हैं। गढ़वाल प्रभारी सुरेश बिष्ट एवं कुमाऊं प्रभारी अश्वनी छावड़ा ने भी जिला कार्यकारिणी से बहुत कर्मठता से काम करने का आह्वान किया। कार्यशाला का संचालन प्रदेश महामंत्री प्रकाश चन्द्र मिश्रा ने किया। आगंतुकों का महिला संगठन नैनीताल की मातृ शक्ति ने प्रवेश द्वार पर तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया।
इस दौरान उत्तरकाशी, टिहरी, श्रीनगर, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर अल्मोड़ा, रुड़की हरिद्वार, श्रीनगर, उधमसिंह नगर, काशीपुर, चंपावत, नैनीताल, देहरादून, रानीखेत के जिलाध्यक्ष एवं जिला महामंत्री सहित यमुनाघाटी के जिलाध्यक्ष कबूल सिंह पंवार और जिला महामंत्री सुरेन्द्र रावत मौजूद रहे।