क्राइमपुलिस

breking news : पुरोला पुलिस/एसओजी टीम ने भांग के साथ मोरी का तस्कर दबोचा

पुरोला uttarkashi,, पुलिस/एसओजी की टीम ने ने 1 किलो 5 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 तस्कर को दबोचा है। आरोपी के खिलाफ पुरोला थाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। विधिक कार्यवाही गतिमान है।

प्रभारी थानाध्यक्ष एसआई देवेंद्र सिंह पंवार ने जानकारी देते बताया कि बीते रात्रि में सटीक जानकारी जुटाते हुए पुरोला डंपिंग जोन मोरी रोड के पास से एक युवक को संदिग्ध पाते रोका गया। तलाशी ली गई तो आरोपी विदेश (35) पुत्र सिलदार सिंह नेगी निवासी ग्राम मसरी थाना मोरी उत्तरकाशी नाम के एक चरस तस्कर को 1 किलो 5 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना पुरोला में NDPS Act 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। विधिक कार्यवाही गतिमान है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह चरस को खुद तैयार कर पुरोला में उचित धाम पर बेचने ले जा रहा था।

पुलिस टीम

  • हेड कांस्टेबल अब्बल सिंह
  • हेड कांस्टेबल प्रवीन परमार
  • एसओजी टीम

 आजकल हमारी ज्यादातर पुलिस फोर्स सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को रेस्क्यू करने में जुटी है,इसी बीच विदेश नेगी नामक यह तस्कर पुलिस की व्यस्थता का फायदा उठाकर चरस तस्करी कर रहा था,जिसको हमारी टीम ने तत्परता के साथ गिरफ्तार किया है, इसके कब्जे से 1 किलो 5 ग्राम चरस रिकवर की गई है। नशे के अवैध सौदागरों का कारोबार जनपद में किसी भी सूरत पर फल–फूलने नहीं दिया जाएगा। हमारी टीमें लगातार सक्रिय हैं।– अर्पण यदुवंशी, पुलिस कप्तान उत्तरकाशी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button