Dehradun/uttarkashi,, महासू देवता के जागड़े मेले के दृष्टिगत जिले के पुरोला एवं मोरी क्षेत्र में कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों में 18 सितंबर को अवकाश घोषित किया गया है। वहीं देहरादून जिले के चकराता व कालसी में भी अवकाश रहेगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून/उत्तरकाशी ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि 18 सितंबर को आयोजित हो रहा महासू देवता हनोल एवं चालदा महाराज दसऊ का जागड़ा पुरोला एवं मोरी क्षेत्र के लोगों का भी मुख्य पर्व है। इस दिन दोनों मंदिरों में काफी अधिक श्रद्धालुजन मेले मेें प्रतिभाग करते हैं। जिसे देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला के अनुमोद पर पुरोला एवं मोरी क्षेत्र में कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में 18 सितंबर को अवकाश घोषित किया गया है।
Related Articles
दिवंगत होमगार्ड भरत असवाल के परिजनों को रवाईं घाटी पुलिस परिवार ने सौंपा आर्थिक सहायता का चैक
1 day ago
‘बाड़ाहाट कू थौलू’ @माघ_मेले का कंडार देवता तथा हरि महाराज के सानिध्य में सीएम धामी ने किया शुभारंभ
4 days ago


