त्यूणी/पुरोला Dehradun/uttarkashi,, पुरोला की नाबालिग लड़की से त्यूणी में बलात्कार की घटना सामने आ रही है। यहां एक युवक ने पुरोला की नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर त्यूणी बुलाकर अपने दोस्तों के साथ 5 दिन तक गैंगरेप किया। हालांकि पुलिस ने नाबालिग लड़की के निशानदेही पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बीते सप्ताह शनिवार को थाना त्यूणी पुलिस को सूचना मिली की एक लड़की बाजार में धूम रही है जो बता रही है की मेरे साथ कुछ युवकों द्वारा दुष्कर्म किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर नाबालिग को थाने लाया गया। पुलिस पूछताछ में नाबालिग ने अपनी उम्र 14 वर्ष बताई। लड़की ने बताया कि मेरे माता–पिता नहीं है। मेरा पालन पोषण मामा–मामी करते हैं। नाबालिग लड़की द्वारा पुलिस को दी तहरीर में बताया कि त्यूणी निवासी युवक ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाकर दो अगस्त को त्यूणी बुला लिया। त्यूणी बुलाकर आरोपी सोनू और दिकक्षु ने उसके साथ दुराचार किया। यही नहीं आरोपियों ने रोहडू और टिकोची हिमाचल से दो अन्य युवकों को बुलाकर उसके साथ त्यूणी से लेकर हनोल के विभिन्न होटल और रेस्टोरेंट में सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ त्यूणी थाने पर पॉस्को की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। जिसके बाद आरोपियों की धर पकड़ के लिए टीमें गठित कर रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
- सोनू उर्फ राजन (23) पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम रडू थाना त्यूनी जनपद देहरादून।
- दीक्षू उर्फ अनेक्स (22) पुत्र सरदार सिंह रावत ग्राम बलावट पोओ चिवां थाना मोरी जनपद उत्तरकाशी।
“नाबालिग द्वारा मिली लिखित शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ पॉस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें आज कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।” – आशीष रवियान, थानाध्यक्ष त्यूणी।