बड़कोट/पुरोला uttarkashi,, एडीएम तीर्थपाल सिंह ने आपदा प्रभावित गंगनानी/पुरोला क्षेत्र में मौके पर जाकर अतिवृष्टि/भूस्खलन से उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के साथ ही राहत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को नागरिक सुविधाओं व बंद सड़कों को खोलने के काम को युद्धस्तर पर करने के करने के निर्देश दिए। उन्होनें बताया कि गंगनानी में अवरूद्ध यमुनोत्री राजमार्ग को सायं को यातायात हेतु खोला जा चुका है, डाबरकोट में मार्ग खोले जाने के प्रयास जारी हैं।
बड़कोट
यमुनाघाटी के बड़कोट/पुरोला तहसील में बीते रात्रि को हुई मूसलाधार बारिश से आई आपदा का जायजा लेने और राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह को यमुनाघाटी दौर पर हैं। एडीएम ने बड़कोट तहसील के गंगनानी में भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर मकानों एवं व्यावसायिक भवनों को हुए नुकसान की जानकारी ली। उन्होंने राजतर आदि क्षेत्रों का निरीक्षण करने के साथ ही मलवा आने से अवरूद्ध यमुनोत्री राजमार्ग को खोले जाने के कार्य को युद्धस्तर पर संचालित करते हुए आज ही मार्ग को खोले जाने की हिदायत दी। उन्होंने प्रभावित भवनों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की व्यवस्था किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि यहां पर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त सभी 19 भवनों एवं दो मवेशियों की मौत के मामले में अहेतुक सहायता राशि का वितरण किया जा चुका है। इस मौके पर एसडीएम जितेन्द्र कुमार के साथ ही राजस्व विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग खंड सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
पुरोला
एडीएम ने तीर्थपाल सिंह ने पुरोला तहसील के अंतर्गत छाड़ा खड्ड में बादल फटने के कारण हुए नुकसान का मौके पर जाकर निरीक्षण किया और प्रभावित परिवारों से भेंट कर उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने प्रभावितों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन देते हुए कहा कि लोगों के जान-माल की सुरक्षा प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने मौके पर ही छाड़ा खड्ड में भूस्खलन क्षेत्र के नजदीकी रह रहे दो परिवारों को तत्काल अन्यत्र शिफ्ट कराते हुए अधिकारियों को हिदायत दी कि सुरक्षा के मध्य नजर अगर और लोगों को शिफ्ट करना पड़े तो उसके लिए बालिका इंटर कालेज में जरूरी व्यवस्थाएं की जाए। उन्होंने प्रभावित क्षेत्र में बंद पड़ी सडकों को खोले जाने तथा बिजली, पानी की आपूर्ति बहाल करने हेतु गतिमान कार्यों की प्रगति की भी जानकारी लेते हुए अधिकारियो को निर्देश दिए कि बुनियादी सुविधाओं की बहाली का काम पूरी क्षमता और तेजी से संचालित किया जाय। अपर जिलाधिकारी ने पोरा, पुरोला, नेत्री, चंदेली, छाड़ा, खलाड़ी, रतेड़ी, स्वील, मैराणा आदि गांवों में खेती एवं फसलों को हुए नुकसान के बावत अधिकारियों को तुरंत सर्वेक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने की हिदायत भी दी। इस मौके पर एसडीएम देवानंद शर्मा के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।