पुरोला uttarkashi,, ‘सेवा भारती’ द्वारा हरेला पखवाड़े के तहत नगर क्षेत्र में पौध रोपण किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तराखंड प्रांत कार्यवाह दिनेश ने कहा कि सेवा भारती का मूल उद्देश्य समाज में समरसता का भाव जगाना है, सेवा भारती का मूल मंत्र नर सेवा, नारायण सेवा है, जिसके लिए इकाई लगातार प्रयासरत है।
‘सेवा भारती पुरोला’ द्वारा आज हरेला पखवाड़े के तहत विभिन्न क्षेत्रों में पौध रोपण किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तराखंड प्रांत कार्यवाह दिनेश ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर उन्होंने कहा हम सब लोगों को पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए अपने आसपास पौध रोपण कर लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए। समय–समय पर उनकी देखभाल करते रहना चाहिए। क्योंकि इस भू –धरा पर खुद को स्वस्थ रखने के लिए हम सबको मिलकर पर्यावरण को भी स्वच्छ रखना होगा। इस बाद सेवा भारती पुरोला द्वारा आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते उन्होंने कहा कि सेवा भारती का मूल मंत्र नर सेवा, नारायण सेवा है। इकाई समाज में समरसता के भाव को जगा रही है। सेवा भारती द्वारा समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य व संस्कार देने का काम किया जा रहा है। सह विभाग मंत्री आचार्य लोकेश बडोनी मधुर ने कहा कि सेवा ही हमारा ध्येय है, सेवा भारती के शिक्षा, स्वास्थ्य व संस्कार से ही भारत विश्वगुरू के पद पर आसीन होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते जिलाध्यक्ष शांति प्रसाद सेमवाल ने कहा कि सेवा भारती संस्कार केंद्र व सिलाई केन्द्रों के माध्यम से लोगों को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है। जिसके लिए लगातार प्रयासरत है।
ये रहे उपस्थित : व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, रमेश थपलियाल, जिलामंत्री आलोक बिजल्वाण, युवा भारती के जिला संयोजक अरूण शर्मा, जिला प्रचारक नवीन, जिला कार्यवाह गोविंद राणा, नगर संघ चालक प्रभात, जयवीर, मातृमण्डल अध्यक्षा मीना सेमवाल, जिला मंत्री रेखा रावत, जयमाला, सुषमा सहित अन्य रहे।