पुरोला uttarkashi,, विकासखंड के रौन गांव में आयोजित थाती माता पूजन के तीसरे दिन रात्रि जागरण का आयोजन किया गया है। रात्रि जागरण में रवाईं के सुप्रसिद्ध जागर सम्राट संदीप कुमार ने एक बाद एक सुन्दर प्रस्तुति देकर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। ग्रामीणों ने रात्रि जागरण में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर खूब लुफ्त उठाया।
रौन गांव निवासी आचार्य लोकेश बडोनी मधुर ने जानकारी देते बताया कि क्षेत्र की सुख,शान्ति और समृद्धि के लिए पंडित हरिकृष्ण उनियाल के सानिध्य में 20 अप्रैल से थाती माता का अनुष्ठान किया जा रहा है। जिसका सोमवार को ग्राम देवताओं के साथ–साथ 64 योगिनी आचरियों के पूजन के साथ समापन होगा। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान दिनेश बिजल्वाण, शेखर बिजल्वाण, भारत बडोनी, राजेश बिजल्वाण नीरज, विरेन्द्र सिंह, जगमोहन, त्रयम्बक प्रसाद, विनोद बिजल्वाण सहित समस्त ग्रामीण रहे।