- सीओ बड़कोट सुरेंद्र सिंह भंडारी ने नौगांव चौकी पर गोष्ठी का आयोजन कर व्यापार मंडल और टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों साथ यातायात व्यवस्थाओं को ठीक करने को लेकर किया विचार–विमर्श
नौगांव uttarkashi,, चारधाम यात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन को लेकर आज सीओ बड़कोट सुरेंद्र सिंह भंडारी ने नौगांव चौकी पर गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में व्यापार मंडल और टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विचार–विमर्श किया। उन्होंने पदाधिकारियों से यातायात/पार्किंग व्यवस्था के लिए होटलों में रेट लिस्ट चस्पा करने, दुकानदारों द्वारा सड़क पर किए गए अनावश्यक अतिक्रमण को हटाने, व्यापारियों को दुकानों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को सुचारू रखने और सड़क पर गाड़िया खड़ी न करने की हिदायत दी है।
ये रहे उपस्थित : थानाध्यक्ष पुरोला खजान सिंह चौहान, चौकी इंचार्ज पुरोला देवेंद्र पंवार, नौगांव राजेश कुमार, डामटा भाव सिंह चौहान, चौकी का स्टाफ सहित व्यापार मंडल अध्यक्ष जगदीश असवाल, महामंत्री सुमित रावत, जेपी नौटियाल, अनुज नौटियाल, भगत राम, कमल आदि मौजूद रहे।