Uttarkashiयूथराजनीति

PUR0LA विधानसभा के मोरी विकासखंड में लगातार बढ़ रहा UKD का कुनबा

मोरी uttarkashi,, पुरोला विधानसभा के मोरी विकासखंड लगातार बढ़ रहा UKD का कुनबा। लोग उत्तराखंड क्रांति दल के विचारों से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। ताकि उत्तराखंड की हितैषी पार्टी को सता सौंपी जा सके। और युवाओं के भविष्य को सुरक्षित किया जा सके।

उत्तराखंड क्रांति दल के युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष आशीष नेगी के रवांई घाटी के दौरे पर आने के बाद से लोगों का रुझान लगातार UKD के तरफ बढ़ था है। पुरोला विधानसभा के मोरी विकासखंड में हर रोज युवा UKD की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। इतना ही नहीं युवा अपनी तरफ से पार्टी के लिए फंड भी जमा कर रहे है। शनिवार को पुरोला विधानसभा युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रवेश रावत के नेतृत्व में ग्रामसभा सुनकुंडी में सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें ग्राम प्रधान प्रेमपति रावत, राज्य आंदोलनकारी जयवीर सिंह रावत के अगवाई में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। मोरी विकासखंड में अब तक 200 लोग यूकेडी की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं। प्रकाश रावत ग्राम प्रभारी सुनकुंडी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। ग्राम वासियों ने सदस्यता लेकर संकल्प लेते उत्तराखंड को भाजपा और कांग्रेस से मुक्त कर अपने राज्य के हक-हकूक की रक्षा करेंगे।

विधानसभा प्रभारी प्रवेश रावत ने कहा कि यह केवल एक सदस्यता अभियान नहीं है, बल्कि उत्तराखंड की अस्मिता और अधिकारों की रक्षा का सामूहिक संकल्प है। जब गांव–गांव के लोग एकजुट होकर अपने भविष्य की दिशा तय करते हैं, तो यह आंदोलन केवल राजनीति नहीं, बल्कि जनभावनाओं का स्वरूप बन जाता है। यह अभियान हमें याद दिलाता है कि उत्तराखंड का असली बल उसकी जनता है। जब हर ग्रामवासी अपने अधिकारों के लिए जागरूक और संगठित होता है, तभी राज्य की असली पहचान और स्वाभिमान सुरक्षित रह सकता है। “सदस्यता अभियान केवल एक कार्ड नहीं, बल्कि उत्तराखंड के उज्ज्वल भविष्य की जिम्मेदारी है।

सदस्यता अभियान के दौरान ये रहे उपस्थित

विधानसभा उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ पुरोला सुभाष रावत, सांकरी मंडल अध्यक्ष रणदेव रावत, रविंद्र रावत, ग्राम प्रभारी जखोल सागर रावत, देवेंद्र रावत सहित UKD के कार्यकर्ता रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button