नौगांव uttarkashi,, राज्यमंत्री राजकुमार ने कार्यकर्ताओं के साथ आज अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाकर 2027 विधासनभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है। बर्थडे कार्यक्रम में सैकड़ों समर्थकों ने शिरकत कर जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कर 2027 विधासनभा में दुबारा राजकुमार को पूर्ण बहुमत के साथ विधायक बनाने का आव्हान किया है। इससे पहले सभी ने बहन अंकिता भंडारी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही भगवान से न्याय दिलाने की प्रार्थना की।
रविवार को राज्यमंत्री (उपाध्यक्ष बागवानी विकास परिषद) राजकुमार ने अपने जन्मदिन पर समर्थकों/भाजपाइयों के PWD गेस्ट हाउस प्रांगण में केक काटकर बड़ी धूमधाम से मनाया। इससे पहले विधासनभा के मोरी/पुरोला/नौगांव से आए समर्थकों ने नौगांव चौराह पर इकठ्ठा होकर राज्यमंत्री राजकुमार के नेतृत्व में रासों/तांदी नृत्य कर खुशी का इजहार किया। राज्यमंत्री ने कार्यक्रम में पहुंचकर, सोशल मीडिया, फोन, कॉल के माध्यम से शुभकामनाएं देने वालों का तह दिल से धन्यवाद ज्ञापित कर आगामी चुनाव में पूर्ण मतदान देकर विधानसभा भेजने की अपील की। ताकि विधासनभा के अधूरे पड़े कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा सके। इस दौरान समर्थकों ने सभा को संबोधित कर वर्तमान विधायक पर कार्यकर्ताओं की अपेक्षा का आरोप लगाते कहा कि वर्तमान विधायक के राजकाज में विधानसभा में फैले भ्रष्टाचार, हत्याचार, दुराचार और अहंकार को खत्म करने के लिए लोगों को एकजुट होकर आगामी चुनाव में राजकुमार को वोट देकर मिटाना है। इतना ही नहीं विधायक लोगों में फूट डालने का काम कर रहे हैं। जिससे विधानसभा में विकास कार्य रफ्तार नहीं पकड़ पा रहे हैं। कार्यक्रम में सहभोज की व्यवस्था भी की गई थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य विजय बंधानी ने की। मंच संचालन बलदेव चौहान ने किया।
ये रहे उपस्थित
जिला पंचायत सदस्य प्रियंका थपलियाल, भाजपा नेता बलदेव असवाल, मोहब्बत सिंह नेगी, अमीचंद शाह, पूर्व अध्यक्ष शशि मोहन राणा, किशन लाल, भरत सिंह रावत, पूर्व प्रमुख यशवंत कुमार, श्वेता राजकुमार, विजय पाल रावत, संजय थपलियाल, जगमोहन रावत, विपिन रमोला, बिजेंद्र नेगी, श्याम सिंह राणा, रमेश रावत, जगमोहन पंवार, राजेश रावत, जयवीर परमार, बृजमोहन बिजल्वाण, सुशील राणा, सतीश, अजय, मोहित, सहित सैकड़ों समर्थक/महिला कार्यकर्ता रहीं।



