मोरी uttarkashi,, विधायक दुर्गेश्वर लाल ने शुक्रवार को अपनी विधानसभा के तहसील मोरी के 14 महिला मंगल दलों (गड़ूगाड़/मासमोर बंगाण/सिगतूर पट्टी) को टैंट, कुर्सियां, बर्तन, दरी, ढोलक सहित आदि 15 वस्तुएं बांटी। इस कार्य के लिए महिला मंगल दलों/मोरी के लोगों में विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
ये रहे उपस्थित
मंडल अध्यक्ष मोरी प्रेम सिंह चौहान ईश्वन पंवार, दर्शन सिंह राव, जयचंद रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह राणा, चमन रावत, सुखदेव सिंह राणा, जयराम चौहान, प्रधान संगठन अध्यक्ष मनोज चौहान, अजित पाल रावत, उमेन्द्र आष्टा निजी सचिव विधायक, सुमित चौहान, पवन राणा, रितेश रावत, प्रदीप रावत, बिपिन चौहान, श्याम लाल, राजेश चौहान सहित अन्य भाजपाई/ग्रामीण रहे।