नौगांव uttarkashi,, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में अव्यवस्थाओं और डॉक्टर न होने के कारण रैफरल सेंटर बनने से स्थानीय लोगों में भारी रोष है। स्थानीय लोगों ने सोमवार को 5 सूत्रीय मांग को लेकर नौगांव तिराह पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना/प्रदर्शन किया है। अब सबसे बड़ा सवाल ? कभी रवांई की जीवन रेखा माने जाने वाले सीएचसी नौगांव अस्पताल की बदहाली के लिए आखिर कौन है जिम्मेदार? धरना/प्रदर्शनकारियों ने वर्तमान/पूर्व विधायकों पर लगाया नौगांव की अनदेखी का आरोप! साथ ही नौगांव की समस्याओं के लिए धरने में शामिल न होकर तमाशबीन बनने वालों को दी पुरोला/बड़कोट वालों से सिख लेने की नसीहत! प्रदर्शनकारियों ने मांगों पर अमल न करने पर (9 नवंबर) राज्य स्थापना दिवस के दिन से दी उग्र आंदोलन की चेतावनी।
सुनें क्या कहना है राज्य आंदोलनकारी वासुदेव प्रसाद डिमरी का…
प्रदर्शकारियों का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में सिर्फ एक डॉक्टर है और सब राम भरोसे चल रहा है। शौचालय की हालत इतनी खराब है कि वहां से दुर्गंध आती है। अस्पताल रैफरल सेंटर बना है। अल्ट्रासाउंड भी सप्ताह में मात्र 2 ही दिन होता है। जिस कारण गर्भवती महिलाओं/आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है। उन्होंने पुरोला के पूर्व/वर्तमान विधायक (मालचंद, राजेश जुवांठा, राजकुमार, दुर्गेश्वर लाल) पर नौगांव की अनदेखी का आरोप लगाया है। जिससे सीएचसी की ऐसी स्थिति बनी है। उन्होंने आज धरने/प्रदर्शन में शामिल न होने वाले लोगों को जनता की समस्याओं के लिए एकजुट रहने वाले पुरोला/बड़कोट के लोगों से सिख लेने की नसीहत दी है। एक दिवसीय सांकेतिक धरने को उत्तराखंड बेरोजगार संघ अध्यक्ष/टिहरी लोकसभा सीट से बॉबी पंवार ने अपना समर्थन दिया है। प्रदर्शनकारियों ने सीएम को 5 सूत्रीय मांग का ज्ञापन तहसीलदार रेनू सैनी के माध्यम से भेजा है। साथ ही जल्द मांगों का समाधान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रदर्शन करने वालों में बुद्धि सिंह कुमाईं, समाजसेविका अमिता काला नौटियाल, जगेंद्र दत्त नौटियाल, सरदार सिंह राणा, सुमन प्रसाद नौटियाल, राम प्रसाद सेमवाल, जय प्रकाश इन्दवान, श्याम सिंह राणा, सुशील राणा, सुशील सेमवाल, अनोज नौटियाल, संजय रावत, दया राम नेगी, आनंद परमार, कमल, हरीश रावत, अनिल कुकरेजा, कुलदीप चौहान, विजय राणा, जनक राणा, विपिन रावत, अरविंद चौहान, विपिन परमार, विनोद कुमार, विपिन सहित अन्य लोग रहे।
क्या कहना है बेरोजगार संघ अध्यक्ष बॉबी पंवार का …
क्या कहना है व्यापार मंडल अध्यक्ष जगदीश असवाल का…
क्या कहना है समाजसेवी अनुज रावत (अन्ना) का…